कार के अंदर और बाहर 5 तरह से काम आता है छोटा डिवाइस, कीमत 400 रुपए से शुरू

कार के अंदर टायर प्रेशर गेज टूल को जरूर रखना चाहिए। ये ऐसा टूल है जो कई मौके पर काम आता है। कभी ऐसी स्थिति आ जाए कि कार के अंदर बैठे पैसेंजर को ग्लास ब्रेक करने पड़े तब ये बहुत काम आता है। ऑनलाइन और ऑफलाइन कई तरह के प्रेशर गेज मिल जाते हैं। इस पूरे 5 तरह से काम में लिया जाता है। हम यहां प्रेशर गेज के फायदे बता रहे हैं।


डिजिटल प्रेशर गेज के फायदे


1. डिजिटल प्रेशर गेज से कार, बाइक या स्कूटर की हवा का प्रेशर चेक कर सकते हैं। इसके लिए इसमें कई अलग यूनिट दी है। ये हवा के प्रेशर को पूरी तरह सही बताता है।


2. इसमें पावरफुल LED लाइट भी दी है। अंधेरे में ये इतनी रोशनी कर देती है, कि आप आसानी से काम कर सकें।


3. इस डिवाइस में सीट बेल्ट कटर भी है। कभी ऐसा मौका आ जाए जब कार का सीट बेल्ट खुल नहीं हो रहा, तब इससे उसे काटा जा सकता है।


4. डिवाइस में ग्लास ब्रेक करने के नोकदार हैवी आयरन लगाया गया है। कभी ऐसा हो जाए जब कार के ग्लास लॉक हो जाएं और वो ओपन नहीं हों, तब इससे ग्लास को ब्रेक कर सकते हैं।


5. इसमें कम्पास यानी दिशा सूचक यंत्र भी दिया है। यानी ये आपको डायरेक्शन बताने में भी हेल्प करता है।


6. इन डिवाइस की कीमत 400 रुपए से शुरू हो जाती है। ऑनलाइन इस तरह के गेज पर ज्यादा बेनिफिट मिल जाता है।


Popular posts
कार्तिक ने सारा को खाना खिलाते हुए कहा- काफी दुबली हो गई हो, आओ पहले जैसी सेहत बनाएं
Image
श्योआमी लेकर आई 360 डिग्री पर घूमने वाली बेबी सीट, एक्सीडेंट होने पर बचाएगी बच्चे की जान
प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के विमानों की सुरक्षा के लिए अमेरिका से मिसाइल प्रोटेक्शन सुइट खरीदेगा भारत, 1200 करोड़ रु. लागत
तालिबान-अमेरिका समझौते के बाद 5 दिन में 26 अफगान सैनिक मारे गए; ट्रम्प के विशेष दूत तालिबान सरगना से मिले
Image
डेमोक्रेट बिडेन की 14 में से 9 राज्यों की प्राइमरी में जीत, भारतवंशी कुलकर्णी टेक्सास की 22वीं डिस्ट्रिक्ट में जीते
Image